ग्रामीण मीडिया संवाददाता | मुलताई
नागपुर रोड पर कामथ गांव की सीमा क्षेत्र में बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। घटना में बाइक सवार हरदौली गांव निवासी दंपती गंभीर घायल हो गए। इस दौरान गांव से उपचार कराने अपने एक परिजन देवराव के साथ मुलताई आ रही बजुर्ग रामरती बड़खारे ने घायलों को देखा तो पाया वे उसके ही पोता-बहू हैं। तत्काल डायल 100 को सूचना दी और घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। हरदौली निवासी नवलकिशोर बड़खारे (32) पत्नी दुर्गा (28) को बाइक से अपने गांव ले जा रहा था। कामथ के सीमा क्षेत्र में जश्न लॉन के पास अचानक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे नवलकिशोर और दुर्गा गिरकर घायल हो गए। सूचना पर आरक्षक रामकिशन नागोतिया और पायलट पंकज डहारे पहुंचे। दोनों घायलों का सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया। सिर, पैर में गंभीर चोट आने से जिला अस्पताल रैफर किया।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment