ग्रामीण मीडिया संवाददाता। मुलताई
पापों से मुक्ति और कष्टों से दूर होने के लिए हरि नाम का स्मरण जरूरी है हरी नाम के बिना जीवन में उजाला नहीं हो सकता प्रभु की भक्ति ही हमें भवसागर से पार कर सकती है बात ग्राम च;दौरा खुर्द में आयोजित भागवत कथा मैं पंडित प्रवीण गजानन जोशी ने प्रवचन के दौरान कहीं उन्होंने कहा की कलयुग में भागवत कथा को सुनकर जीवन में उतारने वाले को कभी दुख का सामना नहीं करना पड़ता है मनुष्य अपने सुख पाने के लिए धन कमा कर अपने जीवन के पर्ल होते जा रहे हैं धन कमाने से सुख नहीं मिलता है सुख पाने के लिए धर्म की राह पर चलना पड़ता है मनुष्य को प्रभु नाम का स्मरण करते हुए काम करना चाहिए संगीत में कथा सुनने चंदौरा खुर्द सहित आसपास गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं 3 तारीख को भंडारे के साथ कथा का समापन होगा
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment