ग्रामीण मीडिया संवाददाता
बरखेड़ गांव निवासी युवक ने मंगलवार रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह युवक की मां ने कमरा खोला तो बेटे को फांसी पर झूलता देखा। प्रशांत उर्फ विक्की (35) कटनी में कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता था। एक साल पहले ही प्रशांत का विवाह हुआ था। 25 जनवरी को प्रशांत अपने गांव आया था। मंगलवार रात प्रशांत नेपिता इंदलराम साहू और मां रीना बाई के साथ भोजन किया। पत्नी रत्नमाला गर्भवती होने से दो सप्ताह पहले ही मायके सनावर गई थी। भोजन करने के बाद प्रशांत अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह 8 बजे मां रीना बाई बेटे को जगाने के लिए पहुंची। कमरे का दरवाजा धकाया तो देखा प्रशांत छत के हुक में दुपट्टे से फांसी लगाकर झूलता मिला। रीना बाई ने इसकी सूचना पति इंदलराम साहू को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। प्रशांत ने किन परिस्थितियों के चलते फांसी लगाई, इसका खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार सुसाइट नोट मिला हैजिसमेकिसी लड़की का जिक्र है लेकिन पुलिस इनकार कर रही है। www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment