ग्रामीण मीडिया संवाददाता
ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई की जनहित में सूचना। लकड़ी से भरा एक ट्रक पकड़ाने में मदद करे।
ये ट्रक आज दिनांक 24 जनवरी 2019 को ग्राम मासोद के बैंक के बाजू वाले रास्ते से अवैध लकड़ी भरने गया था। जिसकी सूचना 7.15 मिनिट पर SDM मुलताई को सूचना दी। मोके पर पुलिस,पटवारी भेजा । अंधेरा का लाभ लेकर बल स्थल तक पहुँच नही सका। अगर इसकी सूचना या लकड़ी से भरा ट्रक दिखाई देता है तो जनहित में इसकी सूचना प्रशासन को दे। रात 10.30तक के वाहन नही मिला। टीम बैरंग लोटी। जानकारों ने बताया कि आधा तर्क सावंगी से औऱ आधा ट्रक मासोद से भरा । इन दिनों मुलताई विधान सभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मासोद, प्रभात पटट्न क्षेत्र में हरे वृक्षों की लकड़ी ट्रकों से करें से भर करके जा रही है। इस पर रोक नही लगी तो सागौन के बाद बबूल भी दिखाई नही देगी।
आम जनता से निवेदन है कि, जनहित में इसे रोके। शासन और प्रशासन असफल हो रहा है।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment