ग्रामीण मीडिया संवाददाता
ग्राम मोहि में दिनाँक 24 जनवरी 2019 को मुलताई के 32 नलकूप सुख गए है। वही नगरकोट के इस नाले में आज भी पानी बह रहा है। ये स्थान डेम के लिये बहुत उपयुक्त है। तीन गाँव नगरकोट,मोही, ऐनस और निरगुड कि , पेयजल योजना भी बन सकती है। सिचाई औऱ पेयजल दोनों हल हो सकती है। आज मंत्री सुखदेव पांसे इस ग्राम में जाने वाले है।
ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई की मैदानी रिपोर्ट।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment