मुलताई
नेशनल हाईवे पर नगरकोट के पास शनिवार सुबह लोहे के सरियाें से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्राॅली सवार एक दर्जन मजदूर घायल हो गए। सभी मजदूर सरकारी अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्य में मजदूरी करने मुलताई आ रहे थे। घटना के बाद हाईवे पर राहगीरों ने रुककर घायलों को देखा, लेकिन मदद के लिए कोई आगे नहीं आया। इस दौरान किन्नर सपना और राधा ऑटो से मुलताई से आमला जा रहे थे। दोनों ने घायलों को देखा तो एक निजी वाहन से मुलताई के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। घायलों में 9 को चेहरे और पैरों पर गंभीर चोट आई है। ट्रैक्टर में सवार मजदूर राजकुमार काजले निवासी खंडारा ने बताया ट्राॅली में लोहे के सरियों सहित अन्य सामान भरा था। साथ ही मजदूर बैठे थे। हाईवे पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होने से पलट गया।
यह हुए घायल : ट्रैक्टर-ट्राॅली पलटने से प्रतापसिंग धुर्वे निवासी पांढरी (इटारसी), दीपक यादव पथरोटा, अनिल इटारसी, राजेश धुर्वे चांदौन, काजीतला निवासी उर्मिला अखंडे, मीरा अखंडे, रिंकी काजले, उमरती अखंडे, रिंकी चौहान को चेहरे, हाथ व पैर में गंभीर चोट आई है। इसके अलावा काजीतला निवासी अनिताप, सरस्वती चौहान व राजकुमार काजले को मामूली चोट आई है।
No comments:
Post a Comment