मुलताई| मासोद गांव के पास रविवार को चलती बस से उतरने के दौरान एक ग्रामीण अनियंत्रित होकर गिर गया। बस के पहिए की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत हो गई। मासोद निवासी धनराज साहू (50) सुबह ग्राम सेंदुरजना सगाई कार्यक्रम में जाने के लिए गांव के बस स्टैंड पर पहुंचा। धनराज बस में सवार हो गया। बस कुछ दूरी तक पहुंची तो धनराज को पता चला बस बारात की है। धनराज घबरा गया और चलती बस से उतरने लगा। इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और नीचे गिरकर बस के पहिए की चपेट में आ गया। धनराज के कमर में गंभीर चोट आई। सूचना पर डॉयल 100 मौके पर पहुंची और धनराज को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए नागपुर के अस्पताल ले जा रहे थे। जहां रास्ते में धनराज की मौत हो गई। मासोद चौकी प्रभारी नीरज पाल ने बताया कि बस आकोट से बारात लेकर रायआमला जा रही थी। पलिु स ने मर्ग कायम कर बस ड्राइवर के खिलाफ केस दर्जकिया है।
ख़बरें विस्तार से
अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment