ग्रामीण मीडिया मुलताई
ताप्ती महोत्सव: अंतिम दिन सूफी गायक श्री हंस राज हंस ने दी सूफी संगीत की प्रस्तुति। गायक ने अपने म्यूजिक करियर के सारे हिट गाने मंच पर गाये । कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में दर्शकों ने झूमकर भांगड़ा भी किया।ग्रामीण मीडिया से बातचीत में हंसराज जी ने मुलताई की पवित्रता की बात कही तथा मुलताई के लोगों को सभ्य बताते हुए एक सफल कार्यक्रम के लिए धन्यवाद भी दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नगरपालिका मुलताई ने हरसफल प्रयास किये जो काबिले तारीफ हैं साथ ही नगरपालिका के सम्पूर्ण कर्मचारी बधाई के पात्र है
इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे भी मौजूद थे ।
चलिये आपको सुनवाते हैं कार्यक्रम के कुछ गीत नीचे वीडियो में
1 दमादम मस्त कलंदर
2 ये जो सिली सिली
3 टोटे टोटे होगया दिल
No comments:
Post a Comment