ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई
बैतूल रोड पर ड्रीम लैंड सिटी के पास गुरूवार रात्री 7:15 बजे ट्रक ने स्कूटी सवार बालक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल को 108 की मदद से नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। 108 पर तैनात ईएमटी नरेश वाघमारे ने बताया कि सोनालिका वर्क शॉप के पास हादसे की सूचना मिली थी। सूचना पर पायलेट ललित मोहकर को साथ लेकर घटना स्थल पहुंचे, जहां मयंक मालवीय 16 वर्ष स्कूटी से बैतूल रोड की ओर से आ रहा था। जिसे ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएफ 6450 ने सिधे टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी ट्रक के अगले हिस्से में फसकर लगभग 20 फिट तक सडक़ पर घिसटाई। हादसे में मयंक का दाहिना पैर जांघ तथा घुटने के पास से बुरी तरह जख्मी हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार कर परिजन गहन उपचार हेतु नागपुर ले गए।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment