ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई
तहसील क्षेत्र के ग्राम हेटी में स्कूल मैदान के पास अतिक्रमण कर शौचालय निर्माण करने का कहने पर ग्राम सरपंच को ग्रामीण द्वारा गाली गलौच कर दांत से कांटकर जख्मी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के संबंध में सरपंच राजेश हिंगवे ने बताया कि गुरूवार को धनराज पिता नेपाल द्वारा मनमर्जी से शौचालय हेतु स्कूल मैदान के पास जहा पर मुख्य द्वार बनाने है के स्थान पर अतिक्रमण का शौचालय का गड्ढा खोदा जा रहा था। जिसे उक्त स्थान पर गड्ढा नही खोदने का कहने पर धनराज द्वारा उसके साथ गाली गलौच व झुमा झटकी की गई तथा दांत से दाहिने पैर की पिंडली पर कांटकर जख्मी कर दिया।
पुलिस ने सरपंच की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 294, 506, 324 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment