ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Thursday, 31 January 2019

हरि नाम के स्मरण से होता है जीवन में उजाला -पंडित जोशी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। मुलताई




पापों से मुक्ति और कष्टों से दूर होने के लिए हरि नाम का स्मरण जरूरी है हरी नाम के बिना जीवन में उजाला नहीं हो सकता प्रभु की भक्ति ही हमें भवसागर से पार कर सकती है बात ग्राम च;दौरा खुर्द में आयोजित भागवत कथा मैं पंडित प्रवीण गजानन जोशी ने प्रवचन के दौरान कहीं उन्होंने कहा की कलयुग में भागवत कथा को सुनकर जीवन में उतारने वाले को कभी दुख का सामना नहीं करना पड़ता है मनुष्य अपने सुख पाने के लिए धन कमा कर अपने जीवन के पर्ल होते जा रहे हैं धन कमाने से सुख नहीं मिलता है सुख पाने के लिए धर्म की राह पर चलना पड़ता है मनुष्य को प्रभु नाम का स्मरण करते हुए काम करना चाहिए संगीत में कथा सुनने चंदौरा खुर्द सहित आसपास गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं 3 तारीख को भंडारे के साथ कथा का समापन होगा


                    www.graminmedia.com

सम्पूर्ण जिला, प्रमुख समाचार एक नज़र में दिनांक 1 फरवरी सुबह

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


निशुल्क कैंसर जांच कैंप 3 को, मुफ्त मिलेगी दवा 

बैतूल| जिला अस्पताल में रविवार को निशुल्क कैंसर कैंप लगाया जाएगा। कैंसर नोडल अधिकारी डॉ. प्रमोद मालवीय ने बताया 3 फरवरी रविवार को सुबह 9 बजे से जिला अस्पताल परिसर में कैंसर शिविर लगाया है। इसमें कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. सुनील कुमार मरीजों का उपचार करेंगे। 



सीबीएसई परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी किए 

बैतूल| सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र बुधवार को वेबसाइट पर जारी कर दिए। सीबीएसई की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हाेने वाली हैं। परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज द्वारा जारी दिशा- निर्देशों के अनुसार सीबीएसई ने इस बार प्रवेश पत्र में रोल नंबर, कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के लिए जन्म तिथि, परीक्षा का नाम, परीक्षार्थी का नाम, माता का नाम, पिता या अभिभावक का नाम, परीक्षा केंद्र , केटेगरी पीडब्ल्यूडी, एडमिट कार्ड आईडी और विषय जिनमें परीक्षार्थी प्रविष्ट होगा, आदि जानकारी दी गईं हैं। 


रक्तदान करने वालों को 3 को पुरुस्कार
बैतूल| मां शारदा सहायता समिति, जनआस्था समिति, अध्यापक परिवार बाल मुकुन्द गुप्ता की स्मृति में 3 फरवरी को होने वाले रक्तक्रांति सम्मान समारोह में रक्तवीरों को रक्तदान के लिए रक्तक्रांति अवार्ड दिया जाएगा। जिले में रक्तदान की क्रांति लाने के लिए घर-घर कार्ड के माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा है कि मासूम बच्चे करे पुकार रक्तदान का दो उपहार संदेश से रक्तदान जागरूकता के कार्ड वितरित कर रहे है। संस्था के अतीत पवार और पंजाबराव गायकवाड़ ने बताया जिले में यह रक्तदान जागरूकता को लेकर ऐतिहासिक कार्यक्रम सिद्ध होगा। 


शराब परिवहन करने वाले को 1 वर्ष की सजा
बैतूल।अवैध महुआ शराब का परिवहन करने वाले आरोपी को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बैतूल ने एक साल का कठोर कारावास और 25 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। इस मामले में शासन की ओर से वरिष्ठ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी अमित राय ने पैरवी की। प्रकरण के अनुसार 7 फरवरी 2018 को आकाश उर्फ चपटी पिता महादेव रावत के पास से 60 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की थी। वह एक बड़े टायर के ट्यूब में साइकिल से शराब परिवहन कर रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा और प्रकरण न्यायालय में पेश किया। विचारण में अभियोजन ने मामला युक्तियुक्त संदेह से परे प्रमाणित किया। न्यायालय ने आरोपी को उक्त सजा से दंडित किया। 



आदित्य आर्य हिंद रतन पुरस्कार से हुए सम्मानित चिचाेली। डॉ. आदित्य आर्य को नई दिल्ली में सम्मानित करते हुए। 
चिचोली| मलेशिया की टेलर यूनिवर्सिटी स्कूल आॅफ मेडिसिन में कार्यरत डॉ. आदित्य आर्य को नई दिल्ली में हुए एनआरआई के 38वें सम्मेलन में हिंद रतन पुरस्कार से सम्मानित किया। यह पुरस्कार उनकी उत्कृष्ट सेवाओं और योगदान के लिए दिया है। पुरस्कार समारोह में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। विदेशों में रहने वाले भारतीय लोगों को दिए जाने वाले सर्वोच्च सम्मानाें में से यह एक है। डॉ. आदित्य को व्यापक शाेध प्रकाशनाें अाैर फार्माकाेलाॅजी और चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर उनकी विशेषज्ञता अाैर अनुकरणीय उपलब्धियाें के लिए चुना है। 


बंद रहेगी बिजली
आमला| मेंटेनेंस कार्य के चलते 2 फरवरी को आमला और बोड़खी में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। एई सुमित सोनी ने बताया इस दौरान सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक सब स्टेशन पर मेंटेनेंस कार्य होगा। 


रक्तक्रांति समारोह में जाएगी बाइक रैली 
भैंसदेही।मां शारदा सहायता समिति तथा अध्यापक परिवार द्वारा स्व. बालमुकुंद गुप्ता की स्मृति में विशाल रक्तक्रांति समारोह का आयोजन 3 फरवरी को बैतूल में होगा। अध्यापक संघ के अध्यक्ष विजय पटैया, उपाध्यक्ष श्रीराम भुस्कुटे, सचिव गिरीश मालवीय ने बताया समारोह में भैंसदेही से भी अधिक से अधिक अध्यापक तथा रक्तदाता बाइक रैली निकालकर शामिल होंगे और रक्तदान के साथ हेलमेट पहनने का संदेश देंेगे। 

लक्ष्य तय कर उसी के अनुरूप मेहनत करें
संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग जेपी यादव ने गुरुवार को ब्लाॅक के हायर सेकंडरी स्कूल धाबा और धामनगांव में विद्यार्थियों से संवाद किया। धाबा में बच्चों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा समय सबसे बड़ी शक्ति है। प्रत्येक व्यक्ति को भगवान ने रोज के 24 घंटे दिए, किसी को कम किसी ज्यादा नहीं दिया। जो भी व्यक्ति इस समय का अपनी क्षमताओं के अनुरूप सही उपयोग करता है, वो ही अपने जीवन को खुशहाल बनाता है। उन्होंने कहा विद्यार्थियों को लक्ष्य तय करना चाहिए और उसी अनुरूप आत्म अनुशासन, कड़ी मेहनत और निरंतर कोशिशों से सफलता के प्रयास करना चाहिए। जिंदगी में असफलताओं से घबराना नहीं चाहिए। 
उन्होंने कहा गरीबी में पैदा होना दोष नहीं है, बल्कि संपूर्ण जीवन के बाद उसी अवस्था में दुनिया से चले जाना अपराध है। हम अच्छे कर्मों से अपने जीवन को बदल सकते हैं। गांव में मजदूर किसानों के बच्चे पढ़ते हैं जो मेहनती होते हैं। हमारा काम उन्हें सुविधाएं प्रदान करना और प्रेरित करना है। उन्होंने बच्चों से कहा असफलता से निराश नहीं होना, बल्कि अपने प्रयासों में और तेजी लाना चाहिए। उन्होंने बच्चों को "कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती" कविता और अपने जीवन संघर्ष के संस्मरण सुनाकर बच्चों को प्रेरित करने का प्रयास किया। 


तकनीकी संघ ने दिया अल्टीमेटम, ओटी व जीएच 
के लिए आंदोलन की तैयारी
सारनी| सतपुड़ा पावर प्लांट में कर्मचारियों को वर्ष 2016 से अभी तक का ओवर टाइम डिफरेंस और जीएच की राशि का भुगतान नहीं किया है। इसे लेकर तकनीकी कर्मचारी संघ ने आपत्ति ली। यूनियन के पदाधिकारियों ने चीफ इंजीनियर को अल्टीमेटम दिया। एक सप्ताह में भुगतान नहीं होने पर आंदोलन की तैयारी की जा रही है। मध्यप्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी यूनियन के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष कमला गिरी ने बताया कर्मचारियों को जनवरी 16 से अभी तक ओवर टाइम डिफरेंस का भुगतान नहीं किया गया। वेतनमान में बदलाव के बाद कर्मचारी कई बार मुख्य लेखाधिकारी के कार्यालय के चक्कर काट चुके हैं, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है। गिरी ने बताया एक साल से ज्यादा समय हो गया। मगर, कंपनी का ध्यान नहीं है। इसी तरह जीएच की राशि का भुगतान भी रोके रखा गया है। मामले को लेकर अब घेराव की तैयारी की जा रही है। ज्यादातर रिटायर कर्मचारी ओटी डिफरेंस और जीएच के भुगतान से वंचित हैं। 



हैंडओवर होने के पहले प्रयोगशाला भवन की टूटी खिड़कियां, दरवाजा क्षतिग्रस्त

मुलताई।
कृषि उपज मंडी परिसर में बने मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला भवन हैंडओवर होने के पहले ही क्षतिग्रस्त होने लगा है। भवन में लगी खिड़कियों के कांच फूट चुके हैं, दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया है। अभी प्रयोगशाला में मिट्टी परीक्षण के लिए मशीनें लगना है। मशीन लगने के बाद ही भवन कृषि विभाग को हैंडओवर होगा। किसानों को खेतों की मिट्टी परीक्षण करने के लिए भटकना नहीं पड़े इसके लिए मंडी बोर्ड ने प्रयोगशाला भवन का निर्माण किया है। भवन निर्माण को एक साल हो गया है, लेकिन अभी तक मशीनें नहीं लगने से हैंडओवर नहीं हो पाया है। बंद पड़े भवन को असामाजिक तत्व नुकसान पहुंचाने लगे हैं। खिड़कियों में लगे कांच और दरवाजे को पत्थर मारकर नुकसान पहुंचा रहे हैं। भवन में मिट्टी का परीक्षण शुरू नहीं हो पाया है। हमेशा बंद रहने वाले भवन का दिसंबर महीने का बिजली बिल भी 4 हजार 88 रुपए आ गया है। कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एसएल आहके ने बताया बंद भवन में बिजली का उपयोग हुआ भी नहीं और बिल आ गया है। बिल के संबंध में एसडीओ कृषि विभाग को जानकारी भेजी है। इसके साथ बिजली कंपनी से भी बिजली बिल के संबंध में जानकारी ली जा रही है। 

शिवाजी जयंती पर मराठा समाज का होगा युवक-
युवती परिचय सम्मेलन
मुलताई
क्षत्रिय मराठा समाज की बैठक में शिवाजी जयंती पर युवक-युवती परिचय सम्मेलन करने का निर्णय लिया। बुधवार को मेघनाथ मोहल्ले में स्थित दुर्गा मंदिर में मराठा समाज की बैठक हुई। बैठक में मनोज देवकते, अमर मुलक, रंजीत खंडागले, बाल्या मोरे, गोलू पानसरे, अतुल राऊत, गुलाब राऊत सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। मनोज देवकते ने बताया 19 फरवरी को शिवाजी जयंती पर समाज के युवक-युवती का परिचय सम्मेलन होग। इसके साथ शिवाजी जयंती पर होने वाले आयोजनों को लेकर भी चर्चा हुई। समाजबंधुओं ने शिवाजी जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया। 

स्कूली विद्यार्थियों ने गरीब बच्चों को बांटी पठन सामग्री, स्कूल जाने के लिए किया प्रेरित
सारणी



बच्चों को सोशल वर्किंग से जोड़ने और हेल्पिंग हेबिट्स लाने के लिए पाथाखेड़ा के एक स्कूल ने ओझा बस्ती में गरीब बच्चों के साथ समय बिताया। उन्हें जरूरी सामग्री दी और पढ़ाई के लाभ बताए। स्कूल के बच्चों ने भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों को जरूरी मदद का आश्वासन भी स्कूल ने दिया। 
पाथाखेड़ा के लिटिल फ्लावर स्कूल के बच्चों को बगडोना ओझाढाना लाए। स्कूल की सिस्टर सिंसी ने बताया बच्चों में अच्छी आदतें डालने और उन्हें जीवन का अनुभव करीब से कराने के लिए विभिन्न एक्टिविटी कराई जाती हैं। इसके तहत समाज सेवा को भी शामिल किया। ओझा बस्ती के बच्चों को कपड़े, पठन सामग्री, कॉपियां, पैन, पेंसिल जैसी वस्तुएं दीं। बच्चों ने पढ़ाई का महत्व भी बताया। शिक्षक सगीर कुरैशी ने बताया बच्चों ने पढ़ाई के फायदों के अनुभव वहां के बच्चों से बांटे। इस मौके पर स्कूल टीचर्स, स्टाफ और बच्चे मौजूद थे। 
 www.graminmedia.com

बैतूल जिला, रात 1:30 बजे चैन पुलिंग, ट्रैन गार्ड पर पथराव, लूट का इरादा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता  । बरसाली बैतूल



बरसाली स्टेशन पर बुधवार रात 1.30 बजे हुई घटना 
लूट के इरादे से ट्रेन में चढ़े थे युवक, ट्रेन गार्ड की सतर्कता से उतरकर भागे 

बिलासपुर से अमृतसर जा रही छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में बुधवार रात 1.30 बजे तीन लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। लेकिन जीआरपी के ट्रेन गार्ड की सतर्कता से प्रयास विफल हो गया। बरसाली स्टेशन के पास तीन युवक स्लीपर कोच में जीआरपी के ट्रेन गार्ड रवि राठौर तथा सुरेश इवने काे काेच में संदिग्ध गतिविधि करते दिखे तो वे लुटेरों के पीछे गए तो चेन पुलिंग कर लुटेरे ट्रेन की गति कम होते ही कूद कर भागने लगे। जब दोनों गार्डों ने पीछा किया तो तीनों लुटेरों ने उन पर पथराव किया और तीन बैग छोड़कर भाग गए। लेकिन जीआरपी थाना प्रभारी ने केवल पत्थरबाजी होने की बात कही। 
ट्रेन में तीन बैग छोड़ गए आरोपी, कुछ नहीं निकला 
स्लीपर कोच में ट्रेन गार्ड रवि राठौर तथा सुरेश इवने को तीन अज्ञात युवक बैठे दिखाई दिए। जैसे ही ट्रेन बरसाली स्टेशन के पास खंभा नंबर 862/10 पर पहुंची तो अज्ञात युवकों ने चेन पुलिंग की। ट्रेन के धीमे होते ही युवक उतरकर भागने लगे। उनके पीछे ट्रेन गार्ड भी दौड़े, लेकिन युवकों ने उन पर पथराव करना शुरू कर दिया अाैर भागने में सफल हो गए। गार्डों ने बताया आरोपी वहां तीन बैग छोड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि इसमें कंबल के अलावा कुछ नहीं था। जीआरपी ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा ने बताया केवल पत्थरबाजी हुई है। किसी तरह की लूट की वारदात नहीं हुई। 




                    www.graminmedia.com

जहर खाने की धमकी दे युवक करता था छात्रा से छेड़छाड़, केस दर्ज

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। मुलताई



मुलताई | थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा को जहर खाने की धमकी देकर युवक छेड़छाड़ करता था। युवक की हरकतों से परेशान छात्रा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने युवक के खिलाफ छेड़छाड़ करने का केस दर्ज किया है। 15 वर्षीय छात्रा ने पुलिस को बताया स्कूल जाने के दौरान रास्ते में रामकिशोर बिसंद्रे उसे रोककर बात करने के लिए दबाव बनाता है। मना करने पर युवक जहर खाकर जान देने और झूठा फंसाने की धमकी भी देता है। छात्रा की रिपोर्ट पर पुलिस ने रामकिशोर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

                    www.graminmedia.com

बैतूल जिले के आमला तहसील में जय किसान ऋण माफी में बड़ी गड़बड़

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 
वीडियो देखने के लिये थोड़ा रुके



आमला तहसील की ग्राम पंचायत में जय किसान फसल ऋण माफी योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ उजागर हुई।
ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई ने 31 जनवरी 2019।
लिस्ट के सावर्जनिक होंने से हुआ। सुने किसानों की आप बीती।
 www.graminmedia.com

आज के प्रमुख समाचार दिनांक 31 जनवरी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता  

जय किसान फसल ऋण माफी योजना में शिकायतों के निराकरण हेतु कंट्रोल रूम स्थापित
बैतूल, 31 जनवरी 2019
जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत सहकारी बैंक/सहकारी समितियों एवं अन्य बैंकों से किसानों द्वारा लिए गए फसल ऋण की सूचियां संबंधित ग्राम पंचायतों में प्रकाशित कर कृषि ऋण की प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाया गया है। जिले के कतिपय किसानों द्वारा शिकायतें प्राप्त हो रही है कि प्रकाशित सूची में उनके द्वारा ऋण प्राप्त नहीं किया गया है अथवा दर्शाए गए ऋण की राशि में अंतर प्रतीत हो रहा है। ऐसी शिकायतों के निराकरण के लिए उपायुक्त सहकारिता बैतूल के कार्यालय में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नंबर 07141-234466 है एवं ई-मेल drcoop.btl@mp.gov.in है। शिकायतों के पंजीयन के लिए राज्य स्तर पर कार्यालय आयुक्त सहकारिता मध्य विंध्याचल भवन भोपाल में भी कंट्रोल रूम का गठन किया गया है, जिसका दूरभाष नंबर 0755-2551236 एवं ई-मेल rcs.mp.bhopal@mp.gov.in है।
उप संचालक कृषि श्री केएस खपेडिय़ा से प्राप्त जानकारी के अनुसार कंट्रोल रूम के प्रभारी अंकेक्षण अधिकारी श्री कीर्ति कुमार शिव को बनाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9425818960 है। कंट्रोल रूम में सहायक अधिकारी के रूप में तैनात किए गए सहायक ग्रेड-1 श्री एलएन प्रधान का मोबाइल 9926434649 है। सहायक ग्रेड-3 श्री कमलेश सलाम का मोबाइल नंबर 9755006272, श्री कैलाश पंवार का मोबाइल नंबर 9424480565 एवं श्री राजू धुर्वे का मोबाइल नंबर 8269443995 है। कंट्रोल रूम प्रात: 10 बजे से सायं 6 बजे तक क्रियाशील रहेगा। 
गठित दल द्वारा जय किसान फसल ऋण माफी योजना अंतर्गत प्राप्त सभी शिकायतों को विकासखण्ड/तहसील स्तर पर गठित जांच दल को जांच हेतु भेजी जाएगी तथा तहसील/विकासखण्ड स्तर से प्राप्त जांच प्रतिवेदन को संकलित कर जिला स्तरीय पैनल के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।


समर्थन मूल्य पर गेहूँ का उपार्जन 25 मार्च से
बैतूल, 31 जनवरी 2019
जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री रश्मि साहू ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2019-20 के अंतर्गत समर्थन मूल्य पर गेहूं का उपार्जन 25 मार्च 2019 से 24 मई 2019 की अवधि तक किया जाएगा। इस हेतु पंजीयन 23 फरवरी 2019 तक किए जाएंगे। 
उन्होंने बताया कि जिले में पंजीयन हेतु 63 पंजीयन केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। गेहूं समर्थन मूल्य पर विक्रय के इच्छुक किसान अपना पंजीयन निकट के पंजीयन केन्द्र में निर्धारित समयावधि तक अनिवार्यत: करवा लें। पंजीयन करवाने के लिए किसान आधार नम्बर, समग्र परिवार आईडी तथा स्वयं का मोबाइल नंबर, स्वयं का एकल बैंक खाता नंबर, बैंक ब्रांच का नाम, आईएफएस कोड, पासबुक की छायाप्रति, खसरा की प्रति, ऋण पुस्तिका/वनाधिकार पट्टे की प्रति एवं भूमि स्वयं के नाम पर न होने पर भू-स्वामी के निर्धारित प्रारूप में सिकमी/बटाई अनुबंध की प्रति साथ में लाएं एवं निर्धारित अवधि तक पंजीयन कराना सुनिश्चित करें। 


शासकीय उचित मूल्य दुकानों से रियायती दर पर मिलेगा साबुत चना
बैतूल, 31 जनवरी 2019
जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री रश्मि साहू ने बताया कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को रियायती दर पर दल वितरण की मध्यप्रदेश खाद्य सुरक्षा दाल वितरण योजना लागू की गई है। इस योजना के अंतर्गत माह फरवरी 2019 से लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के पात्र परिवारों को निर्धारित कीमत 27 रूपए प्रति किग्रा की दर पर एक किलोग्राम साबुत चना प्रति सदस्य तथा एक परिवार को इस मान से अधिकतम चार किलोग्राम प्रति परिवार प्रतिमाह की पात्रता होगी। इस हेतु जिले को कुल 989 मे.टन साबुत चना का आवंटन जारी किया गया है। चना का उठाव कर शासकीय उचित मूल्य दुकान को उपलब्ध कराया जा रहा है। माह फरवरी से समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से पात्र परिवारों को साबुत चना का वितरण किया जाएगा।


एमआर टीकाकरण में स्कूल कवरेज में बैतूल जिला प्रथम स्थान पर
बैतूल, 31 जनवरी 2019
प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के धुर्वे ने बताया कि 30 जनवरी 2019 तक कुल 249745 बच्चों को एम.आर. टीकाकृत कर स्कूल कवरेज में प्रदेश में बैतूल जिला प्रथम स्थान पर है। कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरूण कुमार शर्मा के प्रभावी निर्देशन में बैतूल जिले की सम्पूर्ण स्वास्थ्य टीम सक्रियता से कार्यरत् है, जिसके परिणाम स्वरूप बैतूल स्कूली बच्चों के टीकाकरण में प्रदेश में अव्वल है। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला द्वारा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविन्द कुमार भट्ट की टीकाकरण कार्य हेतु एवं जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर की मीजल्स रूबैला अभियान में सूचना शिक्षा संचार गतिविधियों हेतु प्रदेश स्तर पर व्यापक प्रशंसा की एवं एम.आर. टीकाकरण में निचले प्रदर्शन वाले 10 जिलों को बैतूल की कार्ययोजना का अनुकरण करने हेतु निर्देशित किया।


मीजल्स रूबैला टीकाकरण अभियान पर आशा कार्यकर्ताओं के लिये फोन इन कार्यक्रम 5 फरवरी को
बैतूल, 31 जनवरी 2019
प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के धुर्वे ने बताया कि मीजल्स रूबैला टीकाकरण अभियान विषय के संबंध में आशा कार्यकर्ताओं के लिये फोन-इन कार्यक्रम 05 फरवरी माह के प्रथम मंगलवार को दोपहर 1.15 से 2.15 बजे तक आकाशवाणी भोपाल से प्रसारित किया जायेगा।
डॉ. धुर्वे ने बताया कि इस दौरान फोन नं. 0755-2660902, 2660903 पर जिले की आशा कार्यकर्ता सवाल पूछ सकती हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी पत्र में निर्देशित किया गया है कि समस्त आशायें, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को ग्राम आरोग्य केन्द्र में बैठकर रेडियो पर स्थानीय ग्रामीण महिलाओं के साथ खुद सुनें तथा गांव के अन्य लोगों को कार्यक्रम की जानकारी देकर सुनने के लिये प्रेरित करना सुनिश्चित करें।


नि:शुल्क कैंसर शिविर का आयोजन 3 फरवरी को
बैतूल, 31 जनवरी 2019
प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के धुर्वे ने बताया कि 3 फरवरी को जिला चिकित्सालय में प्रात: 9 बजे से नि:शुल्क कैंसर शिविर आयोजित किया जायेगा। नोडल अधिकारी डॉ. प्रमोद मालवीय ने बताया कि कैंसर के मरीज केवल अपने पूर्व उपचार की फाइल साथ में लाएं एवं कैंसर के नये संभावित मरीज जिन्होंने कोई उपचार पूर्व में प्राप्त नहीं किया है, वे बिना फाइल के जांच एवं उपचार हेतु शिविर में आएंं। शिविर में डॉ. सुनील कुमार डी.एम. आन्को, कृष्णा कैंसर अस्पताल भी अपनी सेवाएं देंगे।


स्पर्श कुष्ठ जागरूकता पखवाड़ा शुरू
बैतूल, 31 जनवरी 2019
प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके धुर्वे ने बताया कि 30 जनवरी से 13 फरवरी तक कुष्ठ जागरूकता पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ 30 जनवरी को प्रात: 11 बजे जिला चिकित्सालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्य तिथि पर बजे 2 मिनिट का मौन धारण कर एवं कुष्ठ मुक्त मरीजों को शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया एवं कुष्ठ मुक्त मरीजों से हाथ मिलाकर कुष्ठ मुक्त भारत बनाने हेतु संकल्प लिया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े द्वारा जारी की गई अपील एवं संकल्प का वाचन किया गया। यह अभियान बैतूल जिले के समस्त विकासखंड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. धुर्वे, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशोक बारंगा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविन्द कुमार भट्ट, जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. ओ.पी. यादव, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. चौधरी, जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


                    www.graminmedia.com

भोजन कर सोने गया बेटा सुबह मां को फांसी पर झूलता मिला

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

 बरखेड़ गांव निवासी युवक ने मंगलवार   रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या  कर ली। बुधवार सुबह युवक की मां   ने कमरा खोला तो बेटे को फांसी   पर झूलता देखा।  प्रशांत उर्फ विक्की  (35) कटनी में कंस्ट्रक्शन कंपनी में   काम करता था। एक साल पहले ही   प्रशांत का विवाह हुआ था। 25 जनवरी   को प्रशांत अपने गांव आया था।   मंगलवार रात प्रशांत नेपिता इंदलराम   साहू और मां रीना बाई के साथ भोजन   किया। पत्नी रत्नमाला गर्भवती होने  से दो सप्ताह पहले ही मायके सनावर   गई थी। भोजन करने के बाद  प्रशांत   अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह   8 बजे मां रीना बाई बेटे को जगाने के   लिए पहुंची। कमरे का दरवाजा धकाया  तो देखा प्रशांत छत के हुक में दुपट्टे  से फांसी लगाकर झूलता मिला। रीना   बाई ने इसकी सूचना पति इंदलराम   साहू को दी। सूचना पर पुलिस मौके   पर पहुंची और शव को नीचे उतारा।   प्रशांत ने किन परिस्थितियों के चलते  फांसी लगाई, इसका खुलासा नहीं   हुआ है। पुलिस ने मर्ग कायम कर   जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार   सुसाइट नोट मिला हैजिसमेकिसी   लड़की का जिक्र है लेकिन पुलिस   इनकार कर रही है।       www.graminmedia.com

प्रेमी ने दी वीडियो वायरल करने की धमकी युवती ने केरोसिन डाल किया आत्मदाह

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। आठनेर




प्रेमी की ब्लैकमेलिंग से परेशान युवती ने 25 जनवरी को खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली। घटना के पांच दिन बाद बुधवार को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। मरने से पहले युवती ने नायब तहसीलदार को दिए बयान में युवक पर ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाया। मामला आठनेर थाने के बोरपेंड गांव का है। 

यह हुई थी घटना 
बोरपेंड निवासी यशवंती उइके (28) ने 25 जनवरी की रात 11 बजे स्वयं पर केरोसिन डालकर आग लगा ली थी। परिवार के सदस्य आंगन में सो रहे थे। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। बुधवार को सुबह उसने दम तोड़ दिया। 

युवती ने तहसीलदार को दिए बयान में बताया : प्रेमी से बात बंद हुई तो घर में आकर कर रहा था ब्लैकमेल 
युवती ने नायब तहसीलदार को दिए बयान में बताया था कि उसका गांव के युवक पिंटू सोलंकी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, लेकिन कुछ दिनों से दोनों की बातचीत बंद हो गई थी। इसके बाद पिंटू उसके फोटो एवं वीडियो वायरल करने की धमकी दे कर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। पिंटू उससे मिलने घर आया था, इसी दौरान मां भी घर आ गई थी। मां को देख पिंटू भाग गया। इसके बाद मां ने मुझे डांटा तो रात 11 बजे केरोसिन डालकर खुद को आग लगा ली। 
आग लगाने के पहले पिंटू से फोन पर की थी बात 
पिता फगनजी उइके ने बताया यशवंती ने खुद को आग लगाने के पहले मोबाइल पर पिंटू से बात भी की थी। उसके मोबाइल पर अंतिम कॉल पिंटू का ही है। पिंटू की ब्लैकमेलिंग के परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है। 

इनका कहना
 युवती ने स्वयं आग लगाकर आत्महत्या की है। उसने बयान में एक युवक पर परेशान करने का आरोप लगाया है। फोटो-वीडियो में क्या था, मामले की जिला अस्पताल से डायरी आने के बाद मामले की जांच का आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। अजय मरकाम, थाना प्रभारी, आठनेर 



 www.graminmedia.com

बैतूल बना शिमला जमी बर्फ की चादर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता  बैतूल



बैतूल| तीन दिनों से चल रही शीत लहर ने लोगों को कंपकंपा दिया है। बुधवार को पारा 3 डिग्री पर पहुंच गया। पारे में 0.2 डिग्री की गिरावट दर्ज की। इसके चलते सुबह खेतों में लगी फसल व घरों के बाहर खड़ी कारों पर बर्फ जम गई। बैतूल बाजार निवासी सौरभ वर्मा ने बताया बुधवार सुबह 4 बजे फोरलेन पर स्थित ढाबे पर खड़ी कार पर करीब एक से 2 इंच बर्फ की परत जम गई। वहीं खेतों में गेहूं और सब्जियों पर भी ओस की बूंदें जमीं नजर आईं। इससे फसलों को नुकसान का अंदेशा है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार 31 जनवरी तक इसी तरह की कड़कड़ाती ठंड रहेगी। 
फोरलेन पर स्थित ढाबे के सामने खड़ी कार पर जमी बर्फ


                    www.graminmedia.com

Wednesday, 30 January 2019

आज के प्रमुख समाचार दिनांक 30 जनवरी 2019

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 
जिला जनसंपर्क कार्यालय, बैतूल (म.प्र.)


शहीदों की स्मृति में रखा गया मौन
बैतूल, 30 जनवरी 2019
शहीदों की स्मृति में कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े की उपस्थिति में प्रात: 11 बजे दो मिनिट का मौन धारण किया गया। इस अवसर पर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री सीएल चनाप, डिप्टी कलेक्टर श्री कुमार शानू देवडिय़ा, डिप्टी कलेक्टर श्री पीयूष भट्ट सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। 


पीएचई मंत्री श्री सुखदेव पांसे करेंगे 31 जनवरी को पेयजल व्यवस्था की समीक्षा 
बैतूल, 30 जनवरी 2019
प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे 31 जनवरी को प्रात: 11 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिले की पेयजल व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष, समस्त विधायकगण तथा संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।


उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में स्वैच्छिक पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित
बैतूल, 30 जनवरी 2019
उपभोक्ता संरक्षण के लिए राज्य एवं संभाग स्तरीय पुरस्कार योजना उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक बनाने एवं उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले स्वैच्छिक पुरस्कार प्रतिवर्ष विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस 15 मार्च के अवसर पर प्रदान किए जाते हैं। इन पुरस्कारों के लिए ऐसे संगठन एवं व्यक्तियों का चयन कलेण्डर वर्ष 01 जनवरी से 31 दिसंबर 2018 तक की अवधि में हासिल उपलब्धियों के आधार पर किया जाएगा।
जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री रश्मि साहू ने बताया कि इस वर्ष भी राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना के अंतर्गत प्रदेश के ऐसे स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों एवं व्यक्तियों को चुना जाएगा, जो उपभोक्ताओं के हित संरक्षण से सक्रिय रूप से जुड़े हैं। इसमें ग्रामीण आदिवासी एवं पिछड़े क्षेत्र में कार्यरत संगठनों को प्राथमिकता दी जाएगी। राज्य स्तरीय तीन पुरस्कार मय प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे, इनमें प्रथम पुरस्कार 111000 रूपए, द्वितीय पुरस्कार 51000 एवं तृतीय पुरस्कार 25000 रूपए हैं। प्रदेश के संभाग में तीन पुरस्कार मय प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे, जिनमें प्रथम पुरस्कार 21000, द्वितीय पुरस्कार 11000 एवं तृतीय पुरस्कार 5000 रूपए है। आवेदन करने वाले उपभोक्ता संगठनों का समिति पंजीकरण अधिनियम 1960 या ऐसे किसी अन्य कानून के अंतर्गत पंजीकृत होना आवश्यक है। पुरस्कार हेतु चयन में यह ध्यान रखा जाएगा कि ये व्यक्ति या संगठन उपभोक्ता संरक्षण से संबंधित गतिविधियों में पिछले तीन वर्षों से सक्रिय रूप से जुड़े हो, साथ ही ऐसे संगठन गैर राजनीतिक और गैर मालिकाना प्रबंध के अंतर्गत संचालित हैं। राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु आवेदक, व्यक्ति/संस्थाएं अपना आवेदन पत्र 6 फरवरी तक कार्यालय कलेक्टर (आपूर्ति शाखा) में प्रस्तुत कर सकते हैं।


शौर्यादल ने गणतंत्र दिवस की राज्य स्तरीय परेड में भाग लिया
बैतूल, 30 जनवरी 2019
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री सुमन पिल्लई ने बताया कि 26 जनवरी को भोपाल में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में बैतूल शौर्यादल ने भाग लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। परेड में गए 11 प्रतिभागियों में मुबश्शिरा शेख ने प्लाटून कमांडिंग की। उनके साथ सुरभि बाजपेई, मोनिका नाहरे, आरती पंवार, अंजलि बेलवंशी, रवीना हुडे, आरती छितकारे, मुस्कान सटेले, शुभम यादव, निखित यादव, सारांश बाजपेयी ने भाग लिया। 


लोकसभा निर्वाचन 2019 में प्रत्याशियों के लिये व्यय सीमा 70 लाख निर्धारित
बैतूल, 30 जनवरी 2019
भारत निर्वाचन आयोग नेलोकसभा निर्वाचन 2019 में अभ्यर्थियों के लिये व्यय सीमा रूपये 70 लाख निर्धारित की है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अंतर्गत अभ्यर्थी का व्यय निर्धारित व्यय सीमा से अधिक नहीं होना चाहिये। लोक सभा निर्वाचन में प्रत्याशियों द्वारा कानून के अन्तर्गत सीमा में किये गये सभी व्यय जैसे पोस्टर, बैनर, वाहन, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक विज्ञापन, जन-सभा, टेंट और ऐसे सभी व्यय जिनका रिकार्ड संधारित किया जाता है, इन सभी के लिए व्यय सीमा निर्धारित की गई है। सभी अभ्यर्थियों को व्यय के लिये बैंक में खाता खुलवाना अनिवार्य होगा और व्यय का भुगतान चैक द्वारा किया जायेगा। 
कानून के अधीन अनुमति प्राप्त नहीं होने वाले व्यय- जैसे निर्वाचकों को प्रभावित करने के उद्देश्य से रूपये, शराब या अन्य किसी वस्तु एवं रिश्वत का वितरण करना आदि यह भारतीय दण्ड संहिता के अधीन अपराध है और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अधीन एक भ्रष्ट आचरण है।  
निर्वाचन की घोषणा की तारीख से लेकर परिणाम घोषणा की तारीख तक राजनैतिक दलों के पार्टी व्यय पर उडऩदस्ता के जरिये जिला प्राधिकारियों द्वारा नजर रखी जायेगी। यह व्यय अभ्यर्थी के व्यय में नही जोड़ा जायेगा फिर भी साक्ष्य के साथ अभिलेखवद्ध प्रेक्षकों की रिपोर्ट निर्वाचन परिणामों की घोषणा के 45 दिनों में विनिर्दिष्ट प्रोफार्मा में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को दी जानी चाहिये। जिन प्रकरणो में अभ्यर्थी निर्वाचन व्यय का दिन-प्रतिदिन का लेखा निरीक्षण के लिए प्रस्तुत करने में विफल हो जाता है, और नोटिस दिये जाने के बावजूद यह विफलता बनी रहती है तो ऐसे नोटिस के तामील किये जाने के 48 घंटो के बाद भारतीय दण्ड संहिता के अंतर्गत एफ आई आर दर्ज की जायेगीं, और निर्वाचन अभियान के लिए अभ्यर्थी द्वारा वाहनों के इस्तेमाल के लिए अनुमति वापस ले ली जायेगी। जिन मामलों में अभ्यर्थी या उसके निर्वाचन एजेन्ट द्वारा नोटिस मिलने के 48 घण्टों की समय सीमा में उत्तर प्रस्तुत नही किया जाता है तो यह माना जायेगा कि नोटिस में उल्लेखित छुपाई गई धनराशि की बात स्वीकार कर ली है और ऐसे अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय  में राशि को जोड़ा जायेगा।
निर्वाचन व्यय मॉनीटरिंग के लिये केन्द्रीय व्यय प्रेक्षक, सहायक प्रेक्षक, नोडल अधिकारी, वीडियो निगरानी, वीडियो अवलोकन, लेखा टीम, उडनदस्ता दल(एफ.एस.टी), स्थैतिक निगरानी दल (एस.एस.टी) एवं कंट्रोल रूम के जरिये व्यय निगरानी रखी जावेगी।




समस्याओं के निराकरण के लिए मोटरसाइकिल पर बैठने से भी परहेज नहीं
फोफल्या ग्राम में खेत-तालाब देखने मोटरसाइकिल से पहुंचे कलेक्टर
बैतूल, 30 जनवरी 2019
कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने जिले में आगामी दिनों में ज्यादा से ज्यादा पानी संरक्षित करने के उद्देश्य से जिले के प्रत्येक खेत में एक तालाब बनाने का बीड़ा उठाया है। वे सतत् अधिकारियों की बैठक लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों को तालाब बनाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दे रहे हैं। बुधवार जब श्री पिथोड़े शाहपुर विकासखण्ड के ग्राम फोफल्या के दौरे पर पहुंचे और पता लगा कि यहां किसान अपने खेतों में तालाबों का निर्माण कार्य करवा रहे हैं, उन्होंने तालाब निर्माण देखने की इच्छा प्रकट की। कलेक्टर का चार पहिया वाहन खेत तक जाना संभव नहीं था। श्री पिथोड़े ने तत्काल अपने चार पहिया वाहन को छोड़ गांव में उपलब्ध मोटरसाइकिल पर पीछे बैठकर खेत तक सवारी की और खेत तालाब देखा। श्री पिथोड़े के अनुसार उक्त तालाब का निर्माण कार्य संतोषजनक पाया गया। 
इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों को समझाईश दी कि वे अपने खेतों में अधिक से अधिक तालाबों का निर्माण करें, ताकि आगामी दिनों में अवर्षा या अल्पवर्षा की स्थिति में उन्हें खेती के लिए पानी की समस्या का सामना न करना पड़े। तालाबों के बनने से गांवों का भी भूमिगत जल स्तर बढ़ेगा तथा पेयजल संकट की स्थिति भी निर्मित नहीं होगी। कलेक्टर ने इस क्षेत्र के ग्राम डाबरी एवं फोफल्या में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत लिए जा रहे आवेदन फार्मों की भी ग्रामीणों से जानकारी ली। ग्रामीणों से चर्चा में पाया कि उनको योजना के बारे में भली भांति जानकारी है। कलेक्टर ने कहा कि जो पात्र किसान आवेदन भरने से छूट गए हैं, उनके फार्म भी तत्परता से भरवाए जाएं। ग्रामीणों से पेयजल की स्थिति की भी जानकारी उन्होंने ली। पेयजल संकट की स्थिति फिलहाल गांव में नहीं मिली। गांव में स्कूल, आंगनबाड़ी के नियमित खुलने, राशन मिलने, पेंशन राशि का वितरण इत्यादि विषयों पर भी कलेक्टर द्वारा ग्रामीणों से चर्चा की गई। व्यवस्थाओं को संतोषजनक पाया गया। भ्रमण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री क्षितिज कुमार सिंहल भी उनके साथ थे। 





कलेक्टर के प्रयास से डावरी के लोगों को मिला पानी 
--------------

कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े बुधवार को जब जिले के शाहपुर विकासखंड के ग्राम डावरी जनसमस्याएं सुनने पहुंचे तो वहां शिकायत मिली कि गांव एक प्रभावशाली किसान ने नदी के सार्वजनिक  पोखर पर पिंजरा बना कर कब्जा कर रखा है .नदी उक्त पोखर ही ग्रामीणों का एकमात्र निस्तारी पानी का स्त्रोत है .कलेक्टर श्री पिथोड़े ने तत्काल उक्त पोखर से  किसान मनोज राठौर द्वारा लगाए गए भारी लौहे के पिंजरे को नट बोल्ट खुलवा कर को हटवा कर पोखर का पानी आमजन के लिए सुलभ करवाया .पिंजरा जनपद पंचायत की सुपुर्दगी में रखा गया है .

 www.graminmedia.com

मंत्री सुखदेव पांसे जनपद पंचायत मुलताई और प्रभात पटट्न की कार्य प्रणाली सुधारे




ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।

खबर का असर, जनपद पंचायत की झाड़ियों में से जय किसान फसल ऋण माफी का बोर्ड बाहर आया। 
मुलताई विधानसभा क्षेत्र को आदर्श ऒर मॉडल बनाने के लिये मंत्री सुखदेव पांसे को जनपद मुलताई और पटट्न के अधिकारी से प्रशासनिक रूप से काम लेना पड़ेगा ,ग्राम विकास की दिशा में मुलताई के CEO के बंगले पर 2 कर्मचारी नियम विरुद्ध काम कर रहे है । एक खाना बनाता है तो दूसरा झाड़ू पोछा।  एक को शासन ने कार्यलय काम पर तो दूसरी को जनपद के बगीचे की देख भाल के लिये रखा है। दोनों के वेतन का योग  35 हजार की माह होता है । ग्राम पंचायत के नाम पर इधर उधर भ्रमण होता है। टूर डायरी और लॉक बुक जांच ही।
 www.graminmedia.com

जय किसान ऋण माफी वाले किसान इस को पड़े।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
ग्रामीण मीडिया ने ग्राम हेटी में 26 जनवरी 2019 को ग्राम चौपाल में उठाया था, मुद्दा । शासन का पत्र पड़े।

 www.graminmedia.com

Tuesday, 29 January 2019

खबर का जबरदस्त असर, सोनोली सड़क के किनारे बनेगा केवि भवन, जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू

ग्रामीण मीडिया संवाददाता |मुलताई 


ग्रामीण मीडिया ने कई बड़े अधिकारियों से की थी चर्चा की बार उठाये थे मुद्दे।
केंद्रीय विद्यालय भवन निर्माण के  लिए जमीन की स्थिति अब स्पष्ट हो गई है। भवन निर्माण के लिए  ग्राम सोनोली रोड के किनारे स्थित  14.20 एकड़ जमीन को केंद्रीय  विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय  से आई टीम ने सिलेक्ट किया है।  टीम ने पूर्व में आवंटित हुई ग्राम  मोही की जमीन का भी निरीक्षण कर  तकनीकी खामियां होने से रिजेक्ट कर दिया।  केंद्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय  कार्यालय के डिप्टी कमिश्नर  श्रीवास्तव, केवि बैतूल के प्राचार्य के मेनूअल, केवि प्राचार्य आमला  प्राचार्य एमएल लोहार, मुलताई  प्राचार्य मालती मोहोड़, एएसओ  कमल गोहर और राजस्व की टीम  ने सोनोली मार्ग के किनारे स्थित  खसरा नंबर 1032, 1013, 1014,  1015, 1017 और 1018 में स्थित  14.20 एकड़ जमीन का निरीक्षण  कर भवन के लिए उपयुक्त बताया।  इसके बाद टीम ने ग्राम मोही की सीमा में पूर्व में आवंटित जमीन भी देखी। आवंटित जमीन के ऊपर से  हाइटेंशन लाइन गुजरने, असमतल  होने सहित अन्य खामियां मिलने से  इसे अनुपयोगी बताया। एसडीएम  राजेश शाह ने बताया केवि की टीम ने सोनोली रोड के किनारे  स्थित जमीन को भवन बनाने  के लिए सिलेक्ट किया है। इस  जमीन को आवंटित करने के लिए  प्रस्ताव कलेक्टर को भेजा है।  जल्द ही जमीन केवि को आवंटित  कर दी जाएगी।


हमारी खबर



ww.graminmedia.com

407 पलटी 20 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

भैंसदेही से 20 किलोमीटर की दूरी ग्राम गारपठार पर 407 ट्रक पलटने से 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें 100 डायल से भैंसदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है जिसमें से 6 लोग गंभीर रूप से घायल है जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बैतूल जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया है कि 407 ट्रक से सभी मजदूर राजस्थान मजदूरी लिए जा रहे थे मजदूरों से भरा 407 ट्रक टोल टैक्स बचाने के चक्कर में शॉर्ट कट होते हुए गारपठार के रास्ते से हुए होते हुए भैंसदेही की ओर से जा रहे थे सभी तभी अचानक ट्रक का एक चक्का खुल गया और यह ट्रक नाले में जा गिरा किस्मत अच्छी रही की मजदूरों को मैसे कोई भी खत्म नहीं हुआ सभी को गंभीर रूप से चोट आई है सभी मजदूर महाराष्ट्र के निवासी है इस ट्रक में लगभग 33 मजदूर बैठे हुए थे जिसमें से 20 मजदूरों को चोट आई है।

 www.graminmedia.com

बैतूल जिला ठंड का कहर जारी,पाइप में जमा पानी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता  बैतूल

ठंड का कहर जारी,खेत मे फैले पाइप में जमा पानी, गांव में बर्फ देख मचा कौतूहल 


बैतूल। बीते 4 दिनों से जारी ठंड के तेवर कल रात से बढ़ने के बाद खेतो में ओस के साथ साथ पाइप में पानी जमने से गांव में कौतूहल मचा हुआ है।
चिचोली ब्लॉक के आलम गढ़ के किसान और कांग्रेस नेता अकरम खान ने बताया कि आज सुबह लगभग 7 बजे वह उठे और अपना ट्यूब वेल चालू करने गए तो पाइप के आसपास जमा होने वाला पानी जमा हुआ दिखा उन्हें बडा आश्चर्य हुआ।अकरम पटेल ने ट्यूब वेल चालू किया तो पाइप में पानी की गड़गड़ाहट होती रही लेकिन पानी आने में पांच से सात मिनट का समय लगा। जैसे ही पानी आना शुरू हुआ तो पानी के साथ पाईप में जमा पानी बर्फ के टुकड़ो के साथ बारीक धार में आने लगा। पाइप से जमी बर्फ देखने  आसपास के ग्रमीणों के अलावा गाँव वाले भी अपने अपने ट्यूब वेल से निकलने वाले पानी के साथ बर्फ को देख कर बड़े अचरज में पड़ गए। इधर अकरम पटेल का कहना है कि गांव में बर्फ जमने का हमने अपनी उम्र में यह पहली बार देखा।जब पाइप से बर्फ आने लगी तो हमने इसका विडियो भी बनाया जिसे सारे परिचित ओर तिश्तेदारो को भेज रहे है।

।                    www.graminmedia.com

शराबी पति से परेशान महिला ने दो बच्चियों के साथ खाया ज़हर,ईलाज के दौरान बड़ी बेटी याशिका की हुई मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता



बैतूल। बीती रात कोतवाली थाना क्षेत्र के देशबंधु वार्ड निवासी महिला ने शराबी पति की प्रताड़ना से परेशान होकर अपनी दो बच्चियों के साथ में ज़हर खा लिया।महिला और दोनों बच्चियों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार देशबंधु वार्ड के पानकर किराना के पास रहने वाली सारिका मवासे ने पति सूर्यकांत मवासे की प्रताड़ना से तंग होकर सोमवार रात को 11 बजे अपनी दो बेटी याशिका 6 वर्ष,नैनशी 4 वर्ष को चूहा मार दावा देकर स्वयं ने भी ज़हर खा लिया। हालत बिगड़ने पर आज सुबह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जंहा उपचार के दौरान बड़ी बेटी याशिका की मौत हो गई। महिला सारिका और छोटी बेटी नैनशी का ईलाज जारी है। महिला ने बताया कि उसका पति सूर्यकांत राजमिस्त्री का काम करता है और शराब के नशे में उसके और बच्चियों के साथ मारपीट करता है इसी वजह से उसने यह कदम उठाया।



 www.graminmedia.com

29 की तरह 30 और 31 को भी प्राथमिक शालाओं में अवकाश घोषित

ग्रामीण मीडिया संवाददाता




29 की तरह 30 और 31 जनवरी को भी जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय प्राथमिक शालाओं में नर्सरी से पांचवी कक्षा तक अवकाश घोषित किया गया है। भीषण ठंड की वजह से कलेक्टर ने उक्त आदेश दिए है। ।।।।।।।। सूचनार्थ।।।।।


 www.graminmedia.com

पारधी कांड में पीएचई मंत्री सुखदेव पाँसे समेत सभी को न्यायालय ने यथावत आरोपी रखा,एसडीओपी साकल्ले को छोड़ा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता



जबलपुर।पारधी कांड में आज आये फ़ैसले में पी एच ई मंत्री समेत सभी सात लोगो को यथावत आरोपी बनाते हुए एसडीओपी को छोड़ दिया है ।मान. उच्च न्यायालय जबलपुर के एकलपीठ के मान. जस्टिस श्री विष्णु प्रताप सिंह ने पूर्व एस डी ओ पी दिनेश साकल्ले की याचिका स्वीकार करते हुए उन्हें पारधी दंपत्ति हत्याकांड में आरोपी बनाए जाने का सी बी आई सत्र अदालत का फैसला खारिज किया. परंतु मान. न्यायालय ने पूर्व में सी बी आई न्यायालय की जज श्रीमती माया विश्वलाल द्वारा आदेशित 12 सितम्बर 2018 के फैसले को यथावत रखते हुए आरोपीगण सुखदेव पांसे, राजा पंवार, संदीप साबले, विजय डाक्टर, उमेश डांगे, कचरू सरपंच एवं सुरेश सरपंच की याचिका को रद्द करते ही उन्हें आरोपी बनाए जाने के निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा है.
 ज्ञात हो कि आरोपीगण ने पूर्व में सी बी आई न्यायालय की जज श्रीमती माया विश्वलाल द्वारा सी बी आई विरुद्ध हीरालाल लोखंडे व अन्य के विरुद्ध चलाये जा रहे मामले में आरोपी गण को भी सह आरोपी बानाए जाने के 12 सितम्बर 2018 के फैसले को  अस्वीकार करते हुए उच्च न्यायालय अलग अलग कई प्रकरण पेश करके जबलपुर में चुनौती  दी थी. उक्त मामले में 13 दिसंबर को बहस के बाद मामले में फैसला सुरक्षित रखने के बाद आज मान. उच्च न्यायालय ने उक्त आदेश पारित किया।

Www.raminmedia.com

Monday, 28 January 2019

किसान की हत्या करने वाले तीन आरोपियों को आजीवन कारावास, किशोरी से छेड़छाड़ करने वाले युवक काे 3 साल की जेल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

ग्राम कुंभीखेड़ा में किसान की हत्या करने वाले तीन आरोपियों को  अपर सत्र न्यायाधीश ने आजीवन  कारावास की सजा सुनाई है। सरकारी वकील भोजराज सिंह रघुवंशी के  अनुसार 8 फरवरी 2018 को बलदेव  सिरामे पत्नी कांता के साथ खेत गया  था। शाम 4 बजे पत्नी खेत से घर  लौट आई। बलदेव खेत में ही काम  कर रहा था। देर रात तक घर नहीं  लौटा तो पत्नी ने खोजबीन की लेकिन  पता नहीं चला। दूसरे दिन दोपहर में  बलदेव का शव मनीराम के खेत के  कुएं में दिखाई दिया। कुएं से शव को  बाहर निकाला तो बलदेव के सिर पर  गंभीर चोट के निशान मिले। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।  जांच के दौरान प्रत्यक्षदर्शी जंकट  उर्फ व्यंकट ने पुलिस को बताया  घटना के दिन बलदेव को मनीराम  सिरामे, कैलाश सिरामे और अनिल  सिरामे के साथ दारू उतारने वाली भट्टी के पास देखा था। जहां बलदेव  के साथ तीनों का विवाद हुआ।  विवाद के दौरान मनीराम ने बलदेव  के साथ मारपीट शुरू कर दी। वह  बीच बचाव करने गया तो मनीराम,  कैलाश और अनिल ने उसे भी मारने  की धमकी दी। इस दौरान मनीराम  ने बलदेव के सिर पर कुल्हाड़ी से  वार कर दिया। इसके बाद मनीराम,  कैलाश और अनिल ने बलदेव  को कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने  मनीराम, कैलाश और अनिल के  खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर  प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया। 


किशोरी से छेड़छाड़ करने वाले  युवक काे 3 साल की जेल 

मुलताई| घर में घुसकर 17  वर्षीय किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक को अपर सत्र  न्यायाधीश ने 3 साल के सश्रम  कारावास की सजा सुनाई। सरकारी वकील राजेश साबले के अनुसार  16 अगस्त 2018 को किशोरी घर  पर अकेली थी। उसके माता-पिता  मजदूरी करने गए थे। दोपहर में  कृष्णा पाटनकर किशोरी के घर में  घुस गया और छेड़छाड़ कराने लगा।  पीड़िता के चिल्लाते हुए भागने पर  कृष्णा ने किसी को बताने पर जान  से मारने की धमकी दी। पीड़िता  पड़ोसी के घर भाग गई ताे कृष्णा भी वहां से भाग गया।


 www.graminmedia.com

मुलताई इलाज कराकर लौट रही महिला मोपेड से गिरी, मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता  मुलताई


नेशनल हाईवे पर ड्रीमलैंड सिटी  के पीछे सोमवार को मोपेड से गिरी  महिला की मौत हो गई। सेमझिरा   निवासी संगीता पति सुरेश साहू   (30) बेटी गुड़िया का उपचार   कराने जेठ राजेश साहू के साथ   मोपेड से मुलताई आई थी। उपचार   कराने के बाद मोपेड से वापस गांव   जा रही थी।   इस दौरा हाईवे पर ड्रीमलैंड   सिटी के पास संगीता चलती मोपेड   से पीछे गिर गई। जिससे उसे मुंह,   सिर और कमर में गंभीर चोट आई।   सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर   पहुंची और संगीता को सरकारी  अस्पताल पहुंचाया। जहां बीएमओ   डॉ. रजनीश शर्मा ने जांच कर   संगीता को मृत घोषित कर दिया।   सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम   किया है।

                    www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें